प्रयागराज, फरवरी 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जबलपुर से प्रयागराज की यात्रा आमतौर पर छह से सात घंटे में पूरी हो जाती है, लेकिन भयंकर जाम के कारण करेली निवासी एक परिवार को इस सफर में 24 घंटे लग गए। यूपी से लेकर मध्य प्रदेश तक जाम लगा है। इस भयंकर जाम में रात में भी गाड़ियां नहीं निकल पा रही हैं। करेली निवासी छोटी अपने पति परितोष द्विवेदी और सात साल के बेटे अव्यान के साथ शनिवार सुबह सात बजे जबलपुर से निकली थीं। उनकी कार प्रयागराज में रजिस्टर्ड थी, जिससे उन्हें भरोसा था कि वे आसानी से घर पहुंच जाएंगे। जबलपुर से निकलते ही वाहनों की कतारें दिखने लगीं। रीवा में टोल बंद होने के कारण वहां गाड़ियों की लंबी कतारें थीं। स्थानीय लोगों की मदद से वे गांव के रास्ते आगे बढ़े और कुछ ही देर में टोल पार कर लिया, लेकिन आगे भी भीषण जाम का सामना करना पड़ा...