नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- पैरानॉर्मल घटनाओं के बारे में पढ़ने और दिलचस्पी रखने वालों ने गौरव तिवारी का नाम तो जरूर सुना होगा। गौरव तिवारी भारत के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे। साल 2016 में गौरव तिवारी की मौत हो गई थी। यह सीरीज गौरव तिवारी की मौत पर आधारित 8 एपिसोड की एक सीरीज है। यह सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक काल्पनिक कहानी है। अगर आप हॉरर सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपको ये सीरीज देखनी चाहिए।सीरीज में क्या-क्या मिलेगा? 8 एपिसोड वाली भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री को रोबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में जेनिफर के प्रेस्टन, सलोना बत्रा, कल्कि कोचलिन, करण टैकर और मानसी चावला नजर आई हैं। करण टैकर सीरीज में गौरव तिवारी की भूमिका में नजर आए हैं। अगर आप गौरव तिवारी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं तो हम आप...