बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- भय, भूख व भयावहता के बीच कट रही बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी सामुदायिक किचेन में लोगों को मिलता है सिर्फ एक बार भोजन अब भी घरों में जमा है बाढ़ का पानी, ऊंचे स्थानों पर रहने की लाचारी रसलपुर , सतराजबाग और जोल बिगहा की स्थिति भयावह फोटो बाढ़01 - करायपरसुराय के रसलपुर गांव के घर में घुसा बाढ़ का पानी। बाढ़02 - बाढ़ के पानी से घिरा हिलसा के चिकसौरा पंचायत के गांव । बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। पांच दिन बीत गये हैं। कई गांव अब भी बाढ़ के पानी से घिरे हैं। दर्जनभर से अधिक घरों में डेढ़ से दो फीट तक पानी जमा है। नौबत ऐसी कि करायपरसुराय के रसलपुर , सतराजबाग, जोल बिगहा के लोगों की जिंदगी भय, भूख व भयावहता के बीच कट रही है। बाल-बच्चों के साथ लोग अभी भी ऊंची जगहों पर शरण लिये हुए हैं। लोकाइन के जलस्तर में कमी होने के साथ धीरे-धीरे ...