बरेली, जनवरी 12 -- वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई समीक्षा के दौरान एसएसपी अनुराग आर्य ने कड़े तेवर दिखाते हुए भमोरा व मीरगंज थाने की सीसी (क्रिटिकल कॉरिडोर) टीम के प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही दो सीओ की जमकर फटकार भी लगाई। चार्जशीट/एफआर अभियान में अपेक्षाकृत कार्रवाई न होने पर दो सीओ और 12 थाना प्रभारियों का स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चली समीक्षा के दौरान भमोरा व मीरगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे बढ़ने पर नाराजगी जताई। भमोरा के सीसी टीम प्रभारी उपदेश कुमार और मीरगंज के अनीश कुमार के कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि थाना प्रभारी के निर्देश देने पर भी उन्होंने कुछ काम ही नहीं किया है। इस पर एसएसपी ने मीटिंग में ही दोनों को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही भमोरा की पूरी ...