बरेली, अगस्त 4 -- आंवला। भमोरा मार्ग पर पथरा गांव के समीप शनिवार को देर रात एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना बिनावर के गांव कुडरा निवासी अजीत अपनी स्कूटी से आंवला में कुछ काम से आया था। वह देर रात वापस घर जा रहा था, तभी आंवला से भमोरा मार्ग पर ग्राम पथरा के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...