बरेली, अक्टूबर 10 -- बिहार के समस्तीपुर जिले के रहनेवाली हैं घायल दोनों महिलाएं रात आठ बजे के करीब हुई घटना, थार के चालक फरार भमोरा(बरेली)। आंवला भमोरा रोड पर बरेली कासगंज रेलवे लाइन के फाटक पर रात आठ बजे आंवला की ओर से तेज रफ्तार आई एक थार ने मनौना धाम से यात्रियों को लेकर बरेली जा रहे ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। ऑटो में सवार बिहार की दो महिलाएं ऑटो चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक थार छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । सुभानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनमोल वर्मा ने बताया कि वह मनौना धाम से बरेली के लिए तीन यात्रियों को लेकर जा रहा थे। रात आठ बजे के करीब वह आंवला भमोरा रोड पर बने रेलवे फाटक पर पहुंचा उसी समय आंवला की ओर से तेज गति...