बरेली, जून 12 -- सीएचसी प्रभारी टीम लेकर निजी अस्पतालों की चेकिंग को निकले। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर के पीछे के हिस्से में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक मिला। जिसमें दो महिलाओं और दो बच्चों का इलाज चल रहा था। प्रभारी ने मेडिकल संचालक को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। बताया गया कि इलाज करने वाला व्यक्ति नशे की हालत में था। सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डा विवेक कुमार ने बताया कि कुछ समय से सीएचसी में डिलीवरी के केस आना कम हो गये हैं। पता चला कि आशाएं लालच के चक्कर में गर्भवती महिलाओं को सीएचसी पर न लाकर निजी अस्पताल में ले जा रही हैं। उन्होंने बुधवार को अपनी टीम के साथ कई निजी अस्पतालों में छापेमारी की। इनमें डिलीवरी करने की सुविधाएं देखीं जो सही मिली। उन्होनें अस्पताल संचालकों से कहा है कि आशाओं का सहयोग लेकर डिलिवरी करने का कार्य न करें। वहीं जांच...