बरेली, अगस्त 5 -- भमोरा, संवाददाता। बदायूं के बिनावर में भमोरा के एक कांवड़िए को चोर समझकर पिटाई कर दी। वह घायल हो गया है और घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। नौगवां अहिरान से सावन माह के अंतिम सोमवार को सिद्ध बाबा मंदिर में जलाभिषेक के लिए एक जत्था ट्रैक्टर-ट्राली से शुक्रवार को गया था। उसी जत्थे में गांव का नरवीर सिंह भी जल लेने गया, वापस लौटते समय रविवार की रात थाना बिनावर क्षेत्र में अपने जत्थे से भटक गया। उसके साथियों ने बताया कि नरवीर सिंह भोले को किसी ने भांग पिला दी थी। नशे के कारण वह जत्थे से भटक कर किसी गांव में पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने उसे चोर समझ कर घेर लिया और पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने उसका आधार कार्ड देखा, वह नशे में होने पर कोई बात सही से नहीं बता पाया तो ग्रामीणों ने 112 पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया...