बरेली, अप्रैल 8 -- भमोरा/अलीगंज। वाहनों की चेकिंग के दौरान भमोरा ने ढाई किलो तथा अलीग़ंज पुलिस ने आधा किलो अफीम के साथ एक-एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करों को आवश्यकता कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक अपराध राजकुमार शर्मा ने बताया कि वह और उप निरीक्षक विकास यादव, लक्ष्मी नारायण, लालबहादुर, सिपाही आदेश और मुस्तफा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बढरई कुंइया होते हुए चंदौआ जाने वाले खड़ंजे के किनारे खेत में निर्माणाधीन मकान से तस्कर रामपाल निवासी चंदौआ को दबोचा लिया, उसके पास से दो किलो 510 ग्राम अफीम, 112 ग्राम सफेद पाउडर स्मैक, 189 कैप्सूल, 80 गोलियां आदि बरामद किए गए हैं। जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत बताई जा रही है। इसके अलावा अलीगंज पुलिस ने खैलम के सर्वेश कुमार मौर्य को बिहारीपुर रोड से गिरफ्तार...