हापुड़, फरवरी 11 -- जिले की 11 ग्राम पंचायतों में एक में ग्राम प्रधान व दस ग्राम पंचायत में सदस्यों का आकस्मिक निधन हो गया था। इन ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होना था। लेकिन सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ था। ऐसे में एक ग्राम पंचायत में प्रधान और सात ग्राम पंचायतों में सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए। जबकि तीन ग्राम पंचायतों में नामांकन करने वालों के दस्तावेजों में कमी पाई गई, जिस कारण उन्हें निरस्त कर दिया गया। जिले के हापुड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत भमैड़ा में प्रधान की मृत्यु हो गई थी। इस ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर चुनाव होना था। लेकिन इस ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए एक ही नामांकन हुआ। ऐसे में नाम वापसी के दिन नामांकन करने वाले असलम को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया। इसके अलावा सिकंदरपुर काकोड़ी में सदस्य पद के ल...