रामपुर, जनवरी 6 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में भमरौआ स्थित शिव मंदिर मेले की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मदरसे को सोमवार को आपसी सहमति के बाद ध्वस्त कर दिया गया। इस मदरसे का विभिन्न हिन्दू संगठन काफी समय से विरोध कर रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बीच जेसीबी गरजी। तहसील सदर के भमरौआ गांव स्थित द्वापर कालीन शिव मंदिर है। सावन माह और शिवरात्रि के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं। मंदिर के पास ही एक सरकारी जमीन है। जिस पर मेला लगाया जाता था। बताते हैं कि सपा शासन काल में इस सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से मदरसे का निर्माण कराया गया था। उस वक्त हिन्दू संगठनों के साथ ही मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने विरोध किया था लेकिन बात नहीं बनी। मदरसा बनने के ब...