भभुआ, जनवरी 29 -- सभी छह आरोपितों की मेडिकल जांच कराकर कोर्ट में किया पेश (पेज तीन) भभुआ/रामपुर, हिन्दुस्तान टीम। भभुआ व करमचट थाने की पुलिस ने छह वारंटियों को पकड़ा है। भभुआ पुलिस ने चार व करमचट पुलिस ने दो वारंटियों को पकड़कर सदर अस्पताल में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रूइयां गांव निवासी सोहन राम, गोड़हन गांव निवासी रामकरन सिंह, शिवपुर गांव निवासी राकेश चौधरी तथा भभुआ शहर के वार्ड 22 निवासी सुजीत प्रसाद केसरी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शराब पीने के मामले में अखलाशपुर गांव निवासी अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उधर, करमचट थाने की पुलिस ने इश्तेहार वारंटी बनौली गांव निवासी सुरेश चौबे के पुत्र मंटू चौबे व मुक्तेश्वर चौबे के पुत्र अभिमन्यु चौबे शामिल हैं...