भभुआ, अक्टूबर 17 -- भभुआ से बसपा के विकास सिंह, चैनपुर से उत्तम पटेल व अनुज दुबे भरे पर्चा बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के साथ प्रदेश प्रभारी ने शहर में रोड शो किया (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव के सियासी अखाड़े में उतरने के लिए शुक्रवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने वालों में भभुआ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल तथा चैनपुर सीट से निर्दलीय उत्तम पटेल और अनुज कुमार दुबे शामिल हैं। सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रस्तावक, समर्थक और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किए। बैरियर व बैरिकेडिंग के पास तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व जवान बिना जांच के किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे। नामांकन के बाद बसपा प्रत्याशी विकास के साथ प्रदेश प...