भभुआ, फरवरी 1 -- कुदरा सीसी ने रायल सीसी को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन के लिए राजू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग शनिवार से शहर के जगजीवन स्टेडियम में शुरू हुआ। पहला मैच कुदरा सीसी और रायल सीसी के बीच खेला गया। कुदरा सीसी ने रायल सीसी को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। कुदरा सीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए रायल सीसी ने 34.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान 169 रन बनाया। सत्यम ने बेहतरीन 52 रन, करन ने 31 रन और अभिजीत ने 15 रनों की पारी खेली । गेंदबाजी में कुदरा सीसी की ओर से राजू ने 3 विकेट, अभिषेक व चिंटु ने 2-2 विकेट और प्रशांत ने 1 विकेट लिए। कुदरा सीसी ने 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.3 ओव...