भभुआ, नवम्बर 24 -- बंदियों को समाज की मुख्य धारा में लौटने और स्वरोजगार का अवसर मिलेगा बोले अधीक्षक, सिर्फ सुधार गृह चलाना नहीं, बंदियों को कौशल बनाना लक्ष्य (पेज तीन) भभुआ, विधानसभा संवाददाता। मंडल कारा में बंदियों के पुनर्वास और कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार से राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा 15 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि यह पहल बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने और भविष्य में स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्देश्य बंदियों को मूलभूत कंप्यूटर साक्षरता और डिजिटल कौशल प्रदन करना है। अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण का महत्व आज के डिजिटल युग में कंप्यू...