हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 15 -- उत्तर प्रदेश की चन्दौली पुलिस ने हत्या मामले में फरार भभुआ की प्रखंड प्रमुख के पति राघवेन्द्र प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हैं। वाराणसी पुलिस उपमहानिरीक्षक के अनुसार, हत्या मामले के फरार अभियुक्त राघवेन्द्र प्रताप सिंह भभुआ थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव का निवासी है। पहले उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपया इनाम घोषित किया गया था। अब 50 हजार रुपए कर दिया गया है। हालांकि यूपी क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने राघवेन्द्र प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। एक मई 2025 को यूपी के चन्दौली जिला के घानापुर थाना क्षेत्र के राज कुमार यादव उर्फ मुटन यादव रायपुर निवासी की बस स्टैंड के पास कुछ बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गय...