भभुआ, जनवरी 11 -- बोले भभुआ, भभुआ-ददरा व भगवानपुर सड़क गड्ढों में तब्दील, हर सफर बन रहा जानलेवा सड़क पर भरे पानी और गहरे गड्ढों से आवागमन बाधित, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा पैदल यात्रियों से लेकर दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों तक सभी परेशान भभुआ, नगर संवाददाता। जिला मुख्यालय भभुआ से ददरा होते हुए भगवानपुर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बेहद जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क पहचान में नहीं आ रही है। हालत यह है कि इस मार्ग से गुजरना अब लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है। पानी से भरे गड्ढों के कारण वाहन चालकों को अंदाजा ही नहीं लग पाता कि आगे सड़क है या गड्ढा, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन गड्ढों में फंसकर बुरी तरह हिचकोले खाते हैं। कई बार तो वाहन का संतुलन बिगड़ जाता है और वह सड़क...