भभुआ, जुलाई 3 -- असहाय बच्चों को दी ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, एमएसआईडी किट उपकरण देने के लिए भभुआ के 44 दिव्यांग बच्चों का किया गया चयन भभुआ, एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को शिविर लगाकर 22 दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण बांटे गए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि समावेशी शिक्षा के तहत चिन्हित बच्चों के बीच सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। भभुआ प्रखंड के 44 दिव्यांग बच्चों का चयन किया गया है। 22 बच्चों के बीच ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, एमएसआईडी किट बांटे गए। शिविर में बच्चों को लेकर उनके अभिभावक आए थे। नरांव की अस्थि दिव्यांग डॉली कुमारी को ट्राई साइकिल, रक्षा कुमारी को एमएसआईडी किट, सोनाली कुमार, हिमांशु कुमार को ट्राई साइकिल, चांदनी कुमारी, नरोतापुर की अनीता कुमारी, बेतरी के मुकेश कुमार को व्हील च...