भभुआ, मई 5 -- इस पथ से रोजाना सफर करनेवाले लोगों की हड्डी में होने लगता है दर्द ब्रेकर पर वाहन उछलने से दुर्घटना व पार्टस टूटने का बना रहता है डर (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सड़कों पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए बनाए गए गति अवरोध (स्पीड ब्रेकर) लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगे हैं। इससे न सिर्फ यात्रियों की रीढ़ व कमर की हड्डी में जर्क लगने से पीठ दर्द की समस्या बढ़ रही है, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रह रही है। ब्रेकर भी इस तरह के बनाए गए हैं कि वह किसी मायने में आरामदायक नहीं हैं। इसकी ऊंचाई परेशानी का सबब बनने लगी हैं। यह ब्रेकर कमर व गर्दन के दर्द की समस्या बढ़ा रहे हैं। जिले के न सिर्फ भभुआ-कुदरा सड़क बल्कि भभुआ-बेलांव पथ, भभुआ-भगवानपुर पथ में कई जगहों पर ब्रेकर बनाए गए हैं। भभुआ-कुदरा पथ में दस फुट की दू...