भभुआ, अक्टूबर 12 -- पेज चार की लीड खबर भभुआ अनुमण्डल में 3235 असमाजिक तत्वों पर की गयी निरोधात्मक कार्रवाई एसडीओ कोर्ट भभुआ में 1596असमाजिक तत्वो ने अब तक किया बाउंड डाउन एसडीपीओ के निर्देश पर भभुआ अनुमण्डल क्षेत्र के थानाध्यक्षो ने किया हैं असमाजिक तत्वो को चिन्हित भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के उदेश्य से कैमूर जिले के भभुआ अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न थाना पुलिस ने अब तक 3235 असमाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के आदेश पर एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने जिले के भभुआ अनुमण्डल के भभुआ,भगवानपुर,चैनपुर,चांद, बेलांव ,करमचट व अधौरा थानाध्यक्षो को अपने अपने क्षेत्र में असमाजिक तत्वो को चिन्हित कर उसकी सूची एसडीपीओ कार्यालय भेजने का निदेश जारी किया गया हैं। एसड...