शामली, फरवरी 2 -- उधारी के रुपए मांगने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने अपना अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी राहुल और शिवम् ने गांव में परचून की दुकान खोल रखी है। गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर कवरपाल ठेकेदारी का काम करता है। परचून की दुकान के संचालक राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि कवरपाल उसकी परचून की दुकान से समान लेता था। कवरपाल राहुल की दुकान से कई दिन पहले पांच सौ रुपए का सामान उधार लेकर गया था। शनिवार दोपहर कवरपाल राहुल की दुकान पर सामान लेने आया था। राहुल ने कवरपाल से पूर्व में उधार दिए रुपए समान के पांच सौ रुपए देने के लिए कहा तो आरोप है कि कवरपाल आग बबूला हो गय...