शामली, नवम्बर 10 -- रविवार को खंड विकास क्षेत्र के भभीसा गांव में बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय 'आदर्श कबड्डी प्रतियोगिता' का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा संतोष चौधरी ने फीता काटकर औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनके उत्साह को बढ़ावा दिया और कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि लड़कियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भभीसा गांव सहित आसपास के क्षेत्रों की आठ से अधिक टीमों ने भाग लिया है। पहली दिन की शुरुआत से ही मैदान पर जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। विभिन्न टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने लायक रही, जहां खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा ...