शामली, मार्च 23 -- थाना क्षेत्र के गांव भभीसा में अज्ञात चोरों ने 4 किसानों की ट्यूबबेलो पर चोरी कर लाखो सामान व उपकरणों को चोरी कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने पीड़ित किसानों की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव भभीसा निवासी किसान सत्येन्द्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जब सुबह के समय मे अपनी खेतो मे लगी ट्यूबवेल पर गया तो पीड़ित की ट्यूबवेल की दीवार तोडकर गेट के गुप्ती ताले तोडकर ट्यूबवेल का स्टार्टर से समर तक लगा केविल अज्ञात चोरो ने काट लिया था। इनके बाद चोरो ने ट्यूबवेल के पास लगी गांव के किसान भोल्लर पुत्र लाल सिंह, महक सिंह, यशपाल की ट्यूबवेल भी चोरी कर ली। गांव के चार किसानो की ट्यूबवेल से हजारों रुपए के तार में उपकरण चोरी होने की सूचना ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पीड़ित किसान में ग्रामीणों ने अ...