सुपौल, फरवरी 13 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। एनसीबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम दिल्ली और पटना द्वारा मंगलवार की शाम भपटियाही थाना पुलिस के सहयोग से भपटियाही पंचायत के गढ़िया वार्ड 10 और पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर वार्ड 7 में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 19 क्विंटल 45 किलो गांजा बरामद किया। इसके अलावा दो लाख नगद और एक लैपटॉप भी जब्त किया। टीम ने मौके से ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत दो करोड़ बताई जा रही है। बताया जाता है कि एनसीबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम को गुप्त सूचना मिली की भपटियाही थाना क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के गढ़िया वार्ड 10 और पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर वार्ड 7 में गांजा की बड़ी खेप जब्त है, जिसे बाहर डंप करने की योजना बनाई जा रही है। मंगलवार की शाम टीम भपटियाही थाना पहुंची। इसके बाद भपटि...