सुपौल, सितम्बर 25 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के वार्ड पांच में बुधवार को 8 फीट का अजगर सर्प को वन विभाग के कर्मी ने रेस्क्यू कर घर से बाहर निकाला। बताया जाता है कि भपटियाही पंचायत के वार्ड 5 निवासी दुखन पंडित के फूस के घर में उसके ऊपरी हिस्सा चार में करीब 8 फीट का अजगर सर्प बैठा हुआ था। दुखन पंडित के परिजनों ने उसके घर के ऊपर चार में विशाल सर्प को देखकर परिजन घबरा गए। इसकी सूचना भपटियाही थाना को दी गई। इसके बाद वन विभाग के वन विभाग के कर्मी विशाल कुमार ने रेस्क्यू कर अजगर सर्प को दुखन पंडित के घर से निकाल कर बाहर लाया। वन विभाग के कर्मी विशाल कुमार ने बताया कि 8 फीट के नर अजगर सर्प को रेस्क्यू कर घर से बाहर निकला गया है। उन्होंने बताया कि अजगर सर्प का वजन करीब 15 किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि अजगर सांप को ...