अररिया, मई 9 -- सरायगढ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भपटियाही बाजार में पटना, दिल्ली सहित राज्य के कई जिलों के लिए बस सुविधा लोगों को मिलती है। लेकिन सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर महिला यात्रियों को बाजार के स्थानीय लोगों के यहां जाना पड़ता है। प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनेश कुमार सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भपटियाही बाजार में सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...