सुपौल, नवम्बर 4 -- सरायगढ़, निज संवाददाता भपटियाही बाजार में लगे दो- दो हाई मास्ट लैंप वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। बाजार स्थित विश्वकर्मा चौक के समीप दूसरा कोसी निरीक्षण भवन के सामने हाई मास्ट लैंप शोभा की वस्तु बनकर खड़ी है। हालांकि बाजार वासियों सहित स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन अभी तक दोनों हाई मास्ट लैंप को दुरुस्त नहीं करवाया गया। जिस कारण लोगों में नाराजगी व्याप्त है। लोगों ने बताया कि खासकर रात के अंधेरे में प्रतिदिन दूर दराज से आने जाने वाले राहगीरों एवं बाजार वासियों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है। रात के अंधेरे में रोशनी के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द ही दोनों...