शामली, अगस्त 11 -- थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा में घर मे घुसकर तीन लोगों ने मिलकर एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ग्रामीण ने उपचार कराने के बाद तीन लोगों के विरुद्ध थाने जाकर नामजद तहरीर देकर मामला पंजीकृत करा दिया है। भनेड़ा निवासी संजय जैन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते शनिवार को अपने परिवार के साथ घर में बैठा हुआ था। उसी समय पड़ोस के वसीम व मतलूब पुत्र महताब व समीर पुत्र तहजीब तीनो लोग अपने हाथ मे लाडी डन्डा व धारदार हथियार लेकर जबरन पीड़ित ग्रामीण के मकान में घुस गए। तथा गाली गलोच करते हुए पीड़ित के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए जमकर मारपीट की। जिसमें पीड़ित ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण की चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे तो हमलावर मौके से...