बिजनौर, नवम्बर 8 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन की ओर से पूर्व घोषणा के अनुसार एच34 स्थित भनेड़ा टोल प्लाजा पर विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन की ओर से विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएच 34 भनेड़ा टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानो की समस्याओं को लेकर पूर्व में धरना प्रदर्ग्शन किया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारी व किसानों के बीच पहुंच कर एसडीओ एनएच ने एसडीएम शैलेंद्र कुमार और सीओ नितेश सिंह व थाना प्रभारी किरतपुर उपस्थिति में समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने का आश्वासन दिया था। एक माह बीत जाने के बाद भी समाधान नही कराया गया। इसके बाद शनिवार को संगठन की ओर से भनेड़ा टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर दिया। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष चौधरी बलराम सिं...