नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- Akhurth Sankashti Chaturthi time: अखुरथ संकष्टी चतुर्थी भगवान श्री गणेश को समर्पित है। अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन विशेष रूप से गणेश जी की उपासना की जाती है, जिससे जीवन के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन कई लोग व्रत रखते हैं, जिसका पारण रात्रि के समय चंद्रमा का दर्शन करने के बाद ही किया जाता है। आज के दिन अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। वहीं, आज अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पर भद्रा का साया भी रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पर पूजा का मुहूर्त, विधि व चंद्रोदय समयभद्रा के साये में अखुरथ संकष्टी चतुर्थी भद्रा 07:50 ए एम से 06:24 पी एम चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - दिसम्बर 07, 2025 को 06:24 पी एम बजे चतुर्थी तिथि समाप्त - दिसम्बर 08, 2025 को 04:03 पी एम बजे आज के द...