चतरा, नवम्बर 20 -- इटखोरी प्रतिनिधि भद्रकाली महाविद्यालय में गुरूवार को वाणिज्य संकाय एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कृत्रिम बुद्धिमता वर्तमान प्रवृति और भविष्य के अनुप्रयोग पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास तथा विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध योगगुरु सन्यासी शंकर चंद्रवंशी मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि कुमार उज्ज्वल दास, प्राचार्य डॉ दुलार, वाणिज्य विभाग के व्याख्याता प्रो सकेंद्र मिस्त्री, अर्थशात्र विभागाध्यक्ष प्रो0 ललित मोहन सिन्हा, प्रचार्य रियाजुद्दीन अहमद, सचिव श्याम प्रसाद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। ...