चतरा, नवम्बर 19 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। भद्रकाली महाविद्यालय में 17 नवम्बर से प्रारंभ तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इटखोरी जिला परिषद सदस्य सरिता देवी उपस्थित थी। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर, प्रो ललित मोहन चौधरी एवम खेल प्रभारी प्रो सकेंद्र मिस्त्री ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद से छात्र छात्राओं में अनुशासन एवं सहयोग की भावना विकसित होती है। प्राचार्य डॉ दुलार ने कहा कि खेलों के आयोजन से खेलों के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न होती है। इस मौके पर प्रो ललित मोहन चौधरी, प्रो ललित कुमार सिंह, मधुबाला कुमारी, लीलू रानी, संदीप कुमार,...