चतरा, अगस्त 27 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन उपस्थित स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं द्वारा योग, सड़क सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवी देव कुमार सिंह, तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्रधानाध्यापक भास्कर सिंह, योगगुरु सन्यासी शंकर चंद्रवंशी, विशेश्वर यादव, प्रो0 ललित मोहन चौधरी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ झंडोत्तोलन और एनएसएस के कुलगीत से हुआ। इसके बाद उपस्थित अतिथियों को छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। योगगुरु शंकर चंद्रवंशी ने छात्र-छात्राओं को वज्...