चतरा, सितम्बर 30 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में मंगलवार को नवरात्र की संधि बलि का अनुष्ठान पूरे विधि विधान पूर्वक किया गया। इस पावन अवसर पर माता के दरबार में मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ जिप उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी सीताराम सिंह डॉ मृत्युंजय सिंह रतन शर्मा टुन्नी सिंह नागेश्वर यादव अशोक सिंह विजय चौरसिया मनीष सुमन्त नीरज सिंह समेत हज़ारो श्रद्धालु भक्तों ने भी फलों की बलि दिन के 1 बजकर 45 मिनट 1 सेकेंड अर्पित की। नवरात्र की संधि बलि के अनुष्ठान के वक्त माता रानी का दरबार मां भद्रकाली के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। परंपरा के अनुसार नवरात्र की संधि बलि का अनुष्ठान मां भद्रकाली मंदिर के साधना चबूतरा पर हुआ। संधि बलि से पूर्व मां भद्रकाली की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात साधना चबूतरा पर मंदिर के प...