चतरा, जनवरी 14 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला परिसर में मकरसंक्रांति के मौके पर कीर्तन मंडली के तत्वाधान में 43वां माँ भद्रकाली लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का ध्वजारोहण बाजे गाजे व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। कीर्तन मंडली व महायज्ञ समिति के सदस्यों कि उपस्थिति में कि गईं। यज्ञ समिति के सदस्यों ने यज्ञ देवता के जयकारों के बीच महायज्ञ का ध्वज खड़ा किया। मालूम हो कि 1983 से होली के पूर्व होने वाले महायज्ञ का ध्वजारोहण झंडा आज मकरसंक्रांति के दिन ही किया जाता है । इस मौके पर यजमान के रूप में कैलाश सिंह शिवसेकक बाबू सुग्रीवन सिंह डॉ दुलार हजाम लक्ष्मी सिंह आदित्य सिंह संत सिंह स्याम सिंह रंजीत सिंह रामचन्द्र सिंह डॉ मृत्युंजन सिंह रत्ननेश्वर शर्मा सुजीत भारती सतीश कुमार सिंह योगगुरु शंकर चंद्रवंशी सत्यनारायण सिंह ज...