चतरा, मार्च 9 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। मां भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थित भव्य यज्ञशाला परिसर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण सुदर्शन महायज्ञ में यज्ञ परिक्रमा को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है । यज्ञ परिक्रमा के लिए सबसे अधिक भीड़ महिला श्रद्धालुओं कि भीड़ देखी जा रही है । माँ भद्रकाली मंदिर आने वाले श्रद्धालु सर्व प्रथम माता भद्रकाली कि पुजा अर्चना करने के बाद शहस्त्र शिवलिंग, महादेव मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, कौठेश्वर नाथ मंदिर, सुफल नाथ मंदिर समेत अन्य देवालय में पुजा अर्चना करने के पश्चात यज्ञ परिक्रमा कर पुण्य के भागी बनते हैं। कोई श्रद्धालु अपनी इच्छानुसार पांच से लेकर पांच सौ तक यज्ञ परिक्रमा करते हैं! यज्ञ से मां भद्रकाली मंदिर परिसर समेत के आसपास का क्षेत्र भी भक्ति मय हो गया है। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि महाय...