चतरा, जुलाई 13 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। तीन धर्म के ऐतिहासिक नगरी मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित मां भद्रकाली सेवा समिति संस्था के द्वारा आयोजित कांवरियों के लिए निशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था शिविर में पहुंचे भद्रकाली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुलार हजाम व योगगुरु संन्यीसी शंकर चंद्रवंशी । इस मौके पर उन्हें सतीश कुमार सिंह सुजीत सिंह व कमेटी के अध्यक्ष सूरज सिंह ने उन्हें माता का चुनरी भेंट कर सम्मानित किया । इस मौके पर भद्रकाली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुलार हजाम ने कहा कि मां भद्रकाली सेवा समिति के द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय है उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन युवाओं को देते हुए कहा कि आप जैसे युवा इस पुनीत कार्य को कर इस क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...