चतरा, जुलाई 24 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। प्रखंड के एकमात्र ख्याति प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थान भद्रकाली महाविद्यालय में मंगलवार को हिंदी विभाग के तत्वाधान में मनुष्य और साहित्य विषय पर एक दिवासीय संगोष्ठि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दुलार ठाकुर ने की। कार्यक्रम का विषय प्रवेश हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर जानकी प्रसाद दांगी के द्वारा कराया गया। मौके पर बोलते हुए प्रोफेसर दांगी ने कहा कि मनुष्य और साहित्य एक दूसरे के पूरक हैं, यदि साहित्य शिल्प है तो मनुष्य उसका शिल्पी। दोनों का एक दूसरे के साथ अत: संबंध है और यही संबंध जीवन को गतिशीलता हर कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में प्रदान करता रहा है। अध्यक्ष डॉक्टर दुलार ठाकुर ने कहा कि साहित्य का महत्व जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में है। यह मानव जीवन के विवि...