गौरीगंज, अगस्त 20 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता क्षेत्र के भद्दौर गांव में प्राकृतिक खेती का नया उदाहरण सामने आया है। गांव निवासी किसान बब्बन पांडेय ने करीब छह बीघे पक्के खेत में पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से मक्के की फसल तैयार की है। रासायनिक खाद या कीटनाशक के बिना उगाई गई यह फसल खेतों में लहलहा रही है। इससे पहले भी दो साल पूर्व बब्बन पांडेय ने मक्के की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया था। बुधवार को राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी एवं एडीओ (एजी) मनीष द्विवेदी ने खेत का निरीक्षण किया और किसान को आवश्यक सुझाव दिए। श्री द्विवेदी ने बताया कि बब्बन पांडेय की यह पहल गांव के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत है और प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने का एक सकारात्मक संदेश दे रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और लागत भी काफी कम आती ...