बदायूं, अगस्त 8 -- मंदिर पर पूजा-अर्चना करने जा रही सगी बहनों ने मनचलों के भद्दे कमेंट का विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए गए। चीखपुकार सुनकर मदद को पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घटना थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की है। गांव निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियां नजदीक के मंदिर पर प्रतिदिन की तरह पूजा-अर्चना करने पहुंची थीं। तभी वहां पहले से मौजूद मधुर एवं कर्तव्य ने उनके ऊपर भद्दे एवं अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया। यह सुनकर दोनों बहनों ने विरोध किया, तो दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें दोनों बहनों के कपड़े भी फट गए। घटना के दौरान चीख सुनकर पड़ोस से लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को देखकर आरोपी मौ...