गाजीपुर, दिसम्बर 15 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर स्थित भदौरा रेलवे क्रॉसिंग संख्या 84बी/टी पर सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी ट्रैक मरम्मत कार्य के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे से देर शाम तक मरम्मत कार्य होने से क्रॉसिंग के आसपास सड़क की स्थिति खराब हो गई और आवागमन लगभग ठप हो गया। मरम्मत के दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर गहरे गड्ढे बन गए हैं और सड़क पर गिट्टियां फैल गई हैं। इससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों का गुजरना बेहद जोखिम भरा हो गया। वहीं बार-बार और लंबे समय तक फाटक बंद रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यह मार्ग बिहार प्रांत को जोड़ने वाला अत्यंत व्यस्त रास्ता है, जहां जाम की स्थिति गंभीर रूप लेती चली गई। जाम में एंबुलेंस, स्कूली बसें, निजी ...