गाजीपुर, अगस्त 17 -- सेवराई। शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और संसाधनों के प्रभावी उपयोग को लेकर भदौरा ब्लॉक में छात्र संख्या में कमी वाले आठ परिषदीय विद्यालयों का नजदीकी विद्यालयों में विलय कर दिया गया है। इन विद्यालयों के भवनों का उपयोग अब बाल वाटिका के रूप में किया जाएगा, जिससे छोटे बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का सहज, रचनात्मक और अनुकूल वातावरण मिल सके। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने बाल वाटिकाओं का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि बच्चों को प्रारंभिक उम्र से ही बेहतर शिक्षा के साथ रचनात्मक विकास का अवसर मिले। बाल वाटिका उसी दिशा में एक सकारात्मक पहल है। जिन विद्यालयों को बाल वाटिका में परिवर्तित किया गया है, उनमें प्राथमिक विद्यालय करवनही, हथौरी, पाण्डेय के डेरा, सेवराई मझली पट्टी, ...