मुंगेर, अगस्त 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। दो दिनों से हो रही बारिश से प्रखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव लोगों के आवागमन में मुश्किल बना हुआ है। बहिरा पंचायत के भदौरा-बनारसी बासा मार्ग पर जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बनारसी बासा से आगे भदौरा की तरफ जाने वाले रास्ते में सड़क पूरी तरह पानी से लबालब भरी हुई है, जिससे यह मार्ग नदी की शक्ल ले चुका है। निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी लंबे समय से जमा है, जिससे ग्रामीणों को पैदल चलना तो दूर, बाइक और वाहन चलाना भी जोखिम भरा हो गया है। समाजसेवी लक्ष्मण कुमार सिंह, विक्रम सिंह आदि ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से सड़क पर जलभराव की स्थिति है। जिसको लेकर अब तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया है। जिससे लो...