बक्सर, मई 20 -- मातम जमानियां-भदौरा मार्ग पर वाहन ने टक्कर मार दी सोनू अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था फोटो संख्या-19, कैप्सन- मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद घटनास्थल पर जांच करती यूपी पुलिस। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूपी के गाजीपुर जिला के भदौरा-जमानियां मार्ग पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में राजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव के एक युवक की मौत हो गई। मृतक चापाकल मिस्त्री था। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना के जैतपुरा निवासी सुभाष राजभर का पुत्र सोनू 35 चापाकल मिस्त्री था। वह कुछ सामान लाने गाजीपुर जिले के जमानियां गया था। मंगलवार की सुबह लौटने के क्रम में जमानियां-भदौरा मार्ग पर उसकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी जेब में पड़े कागजातों से उसकी पहचान हुई। तत्काल...