नवादा, जुलाई 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला मुख्यालय से एकदम समीप स्थित जिले का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र भदौनी के बाशिन्दे वर्तमान तक सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। शहरी क्षेत्र में नए परिसीमन के बाद शामिल वार्ड 33 का सबसे प्रमुख इलाका भदौनी जिले का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है। इस वार्ड में शाह टोली, न्यू आजाद, रजा नगर, अली नगर, ईदगाह प्रक्षेत्र समेत भदौनी पशुहाट, सुलतान पीर, कामाचक बेलदारी, लक्ष्मीपुर, न्यू मिल्लत कॉलोनी, सुलेमान नगर आदि मोहल्ले अवस्थित हैं। नवादा नगर परिषद के नए परिसीमन के तहत साल 2022 में इस क्षेत्र को नगर परिषद में शामिल कर लिया गया था। भदौनी इससे पूर्व ग्राम पंचायत क्षेत्र था। पूर्व में पंचायती स्तर पर इसका जो भी भला हो सका था, उस हाल में बहुत कुछ बदल...