नवादा, मई 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला मुख्यालय से एकदम समीप स्थित वार्ड नंबर 33 का एक महत्वपूर्ण मोहल्ला भदौनी हालिया दिनों में हुई बारिश के बाद से भारी संकट में है। मोहल्ले के लोग सामान्य बारिश के बाद से ही जलजमाव झेलने को बाध्य हैं। यूं तो नाले के निर्माण की बाधा और जल निकास की कारगर व्यवस्था नहीं रहने से सालों भर जलजमाव की समस्या बनी रहती है लेकिन साधारण सी बारिश के बाद तो जैसे इस वार्ड के कई मोहल्ले बुरी तरह से जलजमाव में घिरे दिख रहे हैं। परेशानी का आलम यह है कि कई मोहल्लों के लोग घरों से निकल पाने में भी मशक्कत कर रहे हैं। इस वार्ड का सबसे प्रमुख इलाका भदौनी जिले का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है। इस इलाके में शाह टोली, न्यू आजाद, रजा नगर, अली नगर, ईदगाह प्रक्षेत्र समेत भदौनी पशुहाट, सुलतान पीर, कामाचक बे...