नवादा, जून 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के भदौनी जैसे प्रमुख मोहल्ले में नल का जल नहीं पहुंच सका है। चूंकि अब तक कनेक्टशन ही उपलब्ध नहीं कराया गया है, इस कारण पेयजल का संकट बरकरार है। यह मोहल्ला शहर के वार्ड 35 का अंग है। इस वार्ड के शाह टोली, पशु हाट, बढ़ई टोला, मुसहरी टोला का भी हाल बुरा है। स्थिति यह है कि वार्ड 35 में पेयजल की समस्या बड़े पैमाने पर परेशानीदायक है। हाल यह है कि अभी तक शहरी क्षेत्र के 60 फीसदी क्षेत्रों में ही नल का जल पहुंचा है। इस प्रकार, शेष 40 प्रतिशत क्षेत्र के लोगों की परेशानी चरम पर है। वंचित क्षेत्र वह हैं, जो पूरी तरह से शहरी क्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। हालांकि नए परिसमीन के बाद शहरी क्षेत्र के इस वार्ड में शामिल होने वाले ग्राम पंचायत क्षेत्र के कुछ इलाके नल-जल का लाभ ले पा रहे हैं। लेकिन इन क्...