बरेली, दिसम्बर 4 -- फरीदपुर। टंकी के ओवरहेड का निर्माण करने गए श्रमिक का शव भदोही के औरानी के नटवा बंजारी में पेड़ पर लटका मिला। भदोही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद श्रमिक का शव परिजनों को सौंप दिया। परिवार के लोग बेटे का शव लेकर फरीदपुर पहुंचे। उन्होंने साथी श्रमिकों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। फरीदपुर के रूरिया गांव के उमाशंकर (19) पुत्र रामनिवास तीन नवंबर को फरीदपुर के सारीपुर गांव के ठेकेदार के साथ भदोही के औरानी के नटवा बंजारी में टंकी के ओवरहेड टैंक का निर्माण करने गया था। उमाशंकर के पिता रामनिवास ने बताया की सारीपुर के ठेकेदार के साथ अन्य मजदूर भदोही के कमरे में रह रहे थे। चार दिन पहले ठेकेदार एवं अन्य श्रमिकों से उमाशंकर का झगड़ा हुआ। इसके बाद उन्होंने उमाशंकर के साथ मारपीट की। उमाशंकर ने परिवार वालों को मामले की जानकारी दी...