कौशाम्बी, मई 10 -- नेवादा में तैनात एडीओ नीरज मिश्र से एक लाख 31 हजार रुपये की वसूली होगी। भदोही में बतौर ग्राम पंचायत सचिव तैनाती के दौरान उन पर आवास आवंटन व मनरेगा मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी का आरोप है। जांच में आरोप तय होने के बाद सीडीओ ने इसका निर्देश जारी किया है। भदोही के डीघा ब्लॉक क्षेत्र के ओझा गांव में वर्ष 2020-21 में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर नीरज मिश्र तैनात थे। तैनाती के दौरान सेक्रेटरी नीरज मिश्र ने सुधा देवी को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया था। इसके अलावा मनरेगा से 56 दिन की मजदूरी का भुगतान किया था। सुधा देवी को पीएम आवास व मनरेगा मजदूरी देने पर शिकायत की गई थी। प्रकरण की जांच चल रही थी। इसी बीच उनका प्रमोशन हो गया और उनको कौशाम्बी भेज दिया गया। मौजूदा समय में नीरज मिश्र नेवादा ब्लाक में एडीओ के पद पर तैनात हैं। जांच के ...