संवाददाता, जून 9 -- यूपी के भदोही शहर में थार सवार एक युवक ने जमकर कोहराम मचाया। युवक ने थार के करीब आधा दर्जन लोगों को टक्कर मार दी। जो सामने आया उसे कुचलता चला गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के कटरा के पास की है। बताया जा रहा है कि थार सवार युवक का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लोगों के मुताबिक भदोही शहर के भरत चौराहे पर एक थार ड्राइवर तेज गति से आ गया। वह कई वाहनों में धक्का मारता हुआ आगे बढ़ने लगा। थार की चपेट में आए आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जबकि थार के धक्के से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। थार रोकने का लोग प्रयास करते रहे लेकिन वह आगे ही बढ़ता जा रहा है। यह भी पढ़ें- प्राइमरी शिक्षकों के लिए दूसरे जिले में ट्रांसफर का मौका, 9 जून से सकेंगे अ...